पटना, मुजफ्फरपुर और गया में पटाखा छोड़ने पर लगी रोक, नहीं होगी बिक्री

By Team Live Bihar 85 Views
2 Min Read

आज दीवापवली है, इस मौके पर पटाखा छोड़ने का पुराना रिवाज रहा है, लेकिन अगर आप पटना, मुजफ्फरपुर और गया में रहते हैं तो इस बार पटाखा नहीं छोड़ सकते हैं. क्योंकि पटाखा छोड़ने पर रोक लगा दिया गया है.


बिहार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने लोगों को अलर्ट करने के साथ ही पटना, गया और मुजफ्फरपुर में पटाखा छोड़ने के साथ-साथ उसकी बिक्री पर भी पूरी तरह से रोक लगा दिया है. इसको लेकर गृह, पर्यावरण एवं वन विभागों के प्रधान सचिवों, सभी जिलों के और एसपी को भी आदेश से अवगत कराया गया. बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने लोगों से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन करें और पर्यावरण की रक्षा के लिए जिम्मेदार नागरिक बनें. पटाखा छोड़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल तेजी से बढ़ता है. जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है.

जिन जगहों पर प्रतिबंध नहीं लगा है वहां पर लोग दीपावली, छठ, नववर्ष, क्रिसमस डे के अवसर पर मात्र दो घंटे तक ही पटाखा छोड़ सकते हैं. इसके अधिक समय उनको नहीं दिया जाएगा. बता दें कि पिछले साल भी पटना में रोक था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ था. देर रात तक लोगों ने जमकर पटाखा फोड़ा था

Share This Article