- Advertisement -

लाइव बिहार: इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और पुलिस कप्तान लिपि सिंह को हटा दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गया है. मुंगेर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान युवकों पर लाठीचार्ज और गोली कांड में युवक की मौत के मामले में इनके ऊपर यह बड़ी करवाई की गई है.

मुंगेर में हुए गोलीकांड के बाद से गुरूवार को शहर में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ गई थी. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया. थानों और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन में शामिल आक्रोशित युवकों ने एसपी कार्यालय के समीप पहुंचकर एसपी के खिलाफ नारेबाजी की और वहां पथराव कर दिया.

नाराज लोगों ने एसडीओ के गोपनीय शाखा कार्यालय में भी तोड़फोड़ की. घटना के दौरान माहौल तनावपूर्ण बन गया. आक्रोशित युवकों के जत्थे ने शहर के पूरब सराय फांरी में लगी दो पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया. आपको बता दें कि बिहार के मुंगेर जिले में सोमवार की आधी रात दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में एक युवक की मौत और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

मुंगेर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान जो घटना हुई उसके विरोध में विरोध में गुरुवारों को शहर भर के बाजार बंद रहे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सुबह से ही बाजार में दुकानों को बंद रखने की अपील की थी. स्थानीय लोग अफसरों के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह बड़ा निर्णय लिया है. मुंगेर के एसपी और डीएम को हटा दिया है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here