बिहार-झारखंड का मोस्ट वांटेड रौशन शर्मा को पुलिस ने ठोका, भागने के दौरान मारी गोली,फिर तो..

By Aslam Abbas 2.1k Views Add a Comment
3 Min Read

बिहार में पिछले कई दिनों से लॉ एंड ऑर्ड को लेकर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है। इसके बाद अपराधियों के खिलाफ पुलिस ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रही है। इसी के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिहार, झारखंड और बंगाल का मोस्ट वांटेड अपराधी रौशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार कर पटना लाया गया, उसके बाद पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर फुलवारीशरीफ स्थित उसके एक साथी के ठिकाने पर लेकर गई। इस दौरान वह पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की।

पटना पुलिस ने भागने के प्रयास में पुलिस ने रौशन शर्मा के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद फुलवारीशरीफ अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे PMCH रेफर कर दिया गया है। फिलहाल वह पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है।

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रौशन शर्मा के खिलाफ बस स्टैंड पर गोलीबारी, हत्या और अन्य कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर कई हथियार सर्किट बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल अपराधों में होता था। पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त द्वारा अपने एक साथी के बारे में बताया गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु उक्त अभियुक्त को साथ लेकर पुलिस टीम छापामारी करने जा रही थी।

इसी क्रम में फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत ग्राम कुरकुरी के पास अभियुक्त लघुशंका के लिए उतरा था, तभी अभियुक्त द्वारा सिपाही का हथियार छीनने का प्रयास किया गया और भागने लगे, पुलिस द्वारा इनको रोका गया पर ये नहीं रुके, जिसके बाद पुलिस द्वारा निरुद्ध करने हेतु फायरिंग की गई, जिसमे अभियुक्त के पैर में गोली लगी है।

पुलिस के अनुसार, रौशन शर्मा बिहार, झारखंड और बंगाल में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क का हिस्सा है और लंबे समय से फरार था। अंतरराज्यीय स्तर पर दर्जनों मामलों में वांटेड इस अपराधी को पकड़ना पटना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त वर्ष 2004 से ही सक्रिय रहा है, पटना जिलान्तर्गत कई चर्चित घटनाओं में वांछित रहा है बस स्टैंड में हुई फायरिंग तथा कृपाशंकर हत्याकांड में भी यह संलिप्त रहा है।

ये भी पढ़ें…ससुराल जा रहे युवक की गड्ढे में मिली लाश

Share This Article