चिराग पासवान बिहार का CM बनना चाहते हैं, पार्टी के डिमांड पर खुलकर बोले..नीतीश कुमार के नाम पर तो..

2 Min Read

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने पार्टी के द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने और बिहार के भावी मुख्यमंत्री को लेकर भी साफ-साफ बोला है।

चिराग पासवान ने कहा कि मेरी प्राथमिकता बिहार है और मैं बिहार के लिए ही राजनीति में आया हूं और हमारा यही उद्देश्य है। बिहार से जो पलायन हुआ है उसे वापस लाया जाए और बिहार की राजनीति करना मैं सबसे ज्यादा सहज भी समझता हूं। उन्होंने कहा कि मैं सबसे ज्यादा अच्छा भी समझता हूं और बिहार की राजनीति में मैं अपने आप को सहज पाता हूं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चिराग पासवान ने अपने पार्टी के द्वारा जो मांग की गई थी उसका कहीं ना कहीं समर्थन कर दिया है।

वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने अब संदेश दे दिया है कि जिस तरीके से आतंकियों ने कार्रवाई की है एक बड़ी कार्रवाई आने वाले दिनों में होगी। प्रधानमंत्री ने जो कहा है वह होगा, पहले भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है।

विपक्ष के आरोपों पर कि एक तरफ 27 लोगों की मौत हो गई और प्रधानमंत्री चुनावी रैली करने में लगे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि दिक्कत है कि इनको हर बात में राजनीति लगती है। प्रधानमंत्री आज कई लोगों को उनका हक देने आए थे, यह कुछ चुनावी रैली नहीं थी विपक्ष हर बात में राजनीति न करें।

ये भी पढ़ें…PM मोदी के सामने CM नीतीश खूब गरजे, आतंकियों के खिलाफ एकजुटता की अपील..

Share This Article