- Advertisement -

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रियों और अधिकारियों के टाइम टेबल को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे है। इसी के तहत मुख्यमंत्री लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. सीएम नीतीश लगातार दूसरे दिन सचिवालय में पहुंच गए और कुछ मंत्रियों के चैम्बर में जाकर देखा कि वे उपस्थित हैं या अनुपस्थित. एक दिन पहले भी नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्य सचिवालय का औचक निरीक्षण किया था. सीएम नीतीश के अचानक से सचिवालय पहुंचने से हड़कंप मच गया था. वहीं नीतीश ने देखा कि सचिवालय में सन्नाटा पसरा है. मंत्री से लेकर अधिकारी और कर्मचारी तक में अधिकांश अनुपस्थित मिले. मुख्यमंत्री ने इस पर गम्भीरता दिखाते हुए कहा कि यह उचित नहीं है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब वे सप्ताह में 3 दिन मुख्य सचिवालय और दो दिन मुख्यमंत्री सचिवालय में बैठेंगे और यहीं से सरकारी कामकाज करेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के चैम्बर को देखा. बाद में वे कई अन्य मंत्रियों के चैम्बर के पास पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के कक्ष को भी देखा. सीएम नीतीश को ससमय मुख्य सचिवालय में देखकर एक बार फिर से हर कोई अचंभित रह गया. हालांकि नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि वे अब तीन दिन मुख्य सचिवालय आएंगे इस कारण गुरुवार को बड़े स्तर पर मंत्री और अधिकारी नीतीश कुमार के आगमन के पूर्व ही अपने कक्ष में मौजूद दिखे।

वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी बातें सामने आई हैं कि मुख्य सचिवालय में कई लोग विलंब से आते हैं. यह चिंता का विषय है. इस कारण ही उन्होंने अब यहां तीन दिन कार्यालयी कामकाज करने का निर्णय किया है. अब वे नियमित रूप से आएंगे. सीएम नीतीश ने एक बार फिर से सभी को कहा कि वे सुबह 9.30 बजे निर्धारित समय पर ऑफिस आएं. 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here