- Advertisement -

सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. जबकि, तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है. पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है.

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 3989 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 160251 हो गई है. जिसमें से 118906 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 2914 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं. जबकि, 40749 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, 560 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं.

असम में नये मरीजों की संख्या 2698 शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 123923 है. जबकि, 95061 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2343 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 28507 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस बीच 352 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

त्रिपुरा नये मरीजों की संख्या 691 शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 14524 हो गई है. जबकि, 8483 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 271 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 5884 मरीजों का इलाज चल रहा है. 136 मरीजों की अब तक मौत हो गई है.

मणिपुर में 184 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 6883 हो गई है, वहीं 4975 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 76 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि, 1872 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 36 मरीज की मौत हो चुकी है.

अरुणाचल प्रदेश में 139 मरीजों की शिनाख्त हुई है. मरीजों की कुल संख्या 4914 हो गई है. वहीं 3381 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 101 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1525 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 08 मरीजों की अब तक मौत हुई है.

नगालैंड में 21 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 4128 हो गई है. राज्य में 3419 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 689 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 08 मरीजों की हुई मौत.

मेघालय में 182 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2916 हो गई है. जिसमें से 1527 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 59 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1374 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है.

सिक्किम में 58 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1901 हो गई है. वहीं 1347 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 26 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 549 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि 05 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मिजोरम में 16 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1062 हो गई है. जबकि, 713 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 32 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 349 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं 02 मरीज राज्य से बाहर चला गया है.

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here