झंझारपुर की बेटी मीनाक्षी ने UPSC में लहराया सफलता का परचम, जानिए इनके बारे में

265 Views
2 Min Read

Desk: झंझारपुर अनुमंडल के कनकपुरा गांव निवासी सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. गौड़ीकांत दास की पौत्री मीनाक्षी दास ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। मीनाक्षी को इंडियन पोस्ट ऑफिस सर्विस ग्रुप ए अधिकारी पद के लिए चयन किया गया है। बता दें कि मीनाक्षी के पिता आदित्यनाथ दास भी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। मीनाक्षी को सिविल सेवा की परीक्षा में रिजर्व सूची में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। मिनाक्षी ने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद अंतरराष्ट्रीय संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। वर्ष 2019 में यूजीसी द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप उत्तीर्ण रही। वर्तमान में एम.फ़िल कर रही है। मीनाक्षी का सपना पिता की तरह आईएएस बनना है। जिसके लिए वह लगातार प्रयत्नशील है। संघ लोक सेवा में चयनित होने पर गांव से लेकर क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। इस सफलता पर झंझारपुर के विधायक पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुभकामनाएं दी है।

मीनाक्षी की इस सफलता पर दादा डॉ. गौड़ीकांत लाल दास, चाचा ललन दास, आशीष दास, रुद्रनाथ दास, प्रेमनाथ दास, साहित्यकार डॉ. संजीव शर्मा, अनूप कश्यप, कुमार साहेब, समीर कुमार दास, संदीप दास, भागीरथ दास, माधव दास, धर्मेंद्र कुमार, भोला दास, सुधिर दास, शशि शेखर दास, मुन्ना दास, नंदन दास, जयनाथ दास, नीलकांत दास, श्याम मोहन कर्ण, रविंद्र दास, दयाकांत दास, अजय दास, कविता देवी, आकृति दास, सत्येंद्र कुमार दास, सदन कुमार दास, शिक्षक कमलेश झा, समाजसेवी धीरज झा, पं. शिव कुमार मिश्र, अशर्फी कामत आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share This Article