कोरोना से बिहार के सीनियर IPS विनोद कुमार की मौत, प्रशासनिक खेमे में शोक की लहर

By Team Live Bihar 89 Views
2 Min Read

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है जहां भारतीय पुलिस सेवा के एक वरीय अधिकारी का कोरोना से निधन हो गया है. बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी और पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार कोरोना से बीमार होने के बाद पिछले 4 दिनों से पटना एम्स में भर्ती थे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. विनोद कुमार की मौत शनिवार की रात 11 बजे हुई.

59 साल के विनोद सिंह डायबिटीज के भी पेशेंट थे. उनकी मौत की जानकारी एम्स के अधीक्षक डॉ सी एम सिंह ने दी है. बिहार सरकार के इस पुलिस अधिकारी की मौत की खबर ने पुलिस महकमें में शोक की लहर फैला दी है.आईजी विनोद कुमार से पहले, बिहार सरकार के एक मंत्री का भी कोरोना से निधन हो गया था. शुक्रवार की सुबह ही बिहार में नीतीश सरकरा के पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत का निधन हो गया था. मधुबनी के बाबूबरही से विधायक कामत कोरोना से पीड़ित थे और कई दिनों तक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती रहे थे.

मालूम हो कि चुनाव की तैयारियों के बीच ही बिहार में कोरोना का कहर भी लगातार जारी है. आईजी विनोद कुमार बिहार के सीमांचल यानी पूर्णिया रेंज के पहले आईजी थे. उनके असामयिक निधन से इलाके का पूरा पुलिस महकमा शोकाकुल है.

Share This Article