बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1200 के पार, संक्रमितों की संख्या 2,33,141 हुई

By Team Live Bihar 68 Views
2 Min Read

बिहार में 682 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान गुरुवार को हुई और छह संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,33,141 और मृतकों की संख्या 1243 हो गई। राज्य में अभी कोरोना के 5506 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 211 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। अररिया में 27, औरंगाबाद 13, बेगूसराय 11, भागलपुर 34, भोजपुर 11, बक्सर 18, दरभंगा 23, पूर्वी चंपारण 16, गया 28, जहानाबाद 13, कटिहार 10, मधुबनी 19, मुजफ्फरपुर 34, पूर्णिया 22, रोहतास 13, सारण 21, शिवहर 10, सुपौल 23, वैशाली व पश्चिम चंपारण में 10-10 नए संक्रमितों की पहचान हुई। शेष 18 जिलों में दस से कम नए संक्रमितों की पहचान हुई।

राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.10 फीसदी हो गई। पिछले 24 घंटे में 595 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अबतक 2,26,392 करोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 35 हजार 936 सैंपल की कोरोना जांच की गई। अबतक 1 करोड़ 41 लाख 38 हजार 915 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।

Share This Article