- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार के जमुई जिले में शनिवार की सुबह खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धेश्वर जंगल के चतरो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 40 राउंड फायरिंग होने की पुष्टि एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने की है।

एसपी ने बताया कि कोबरा बटालियन के जवान गिद्धेश्वर जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चला रहे थे। इस दौरान चतरो के समीप नक्सलियों की ओर से फायरिंग की जाने लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों के होश ठिकाने कर दिए। हालांकि नक्सलियों के हुए नुकसान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

एसपी ने कहा कि जब टीम लौटेगी तो विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बताते चलें कि चतरो जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच के बार मुठभेड़ हो चुकी है। पूर्व एसपी उपेंद्र शर्मा के कार्यकाल में मुठभेड़ हुआ था। यह वही जंगल है जहां नक्सलियों द्वारा पुलिस दल पर हमला कर सीआरपीएफ के एक अधिकारी को मौत के घाट उतारा गया था। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर कोबरा बटालियन के जवानों को सर्च अभियान के लिए लगाया गया था।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here