बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर की गई मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब तक के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन पीछे और एनडीए आगे चल रही है. अब तक आंकड़ों को देखा जाए तो एनडीए 123+, तेजस्वी 106+, एलजेपी 7 और अन्य 7 सीट लाते दिख रहे हैं.
वहीं, अब तक के आंकड़ों को देखें तो नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से बढ़त बनाई हुई है. उन्होंने अब तक 2445 वोट हासिल की है, जबकि बीजेपी के सतीश चंद्रा ने अब तक केवल 1990 वोट ही हासिल की है. जबकि हसनपुर से तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने अब तक केवल 6416 वोट हासिल किए हैं, जबकि जेडीयू उम्मीदवार ने 7958 वोट्स हासिल किए हैं.
जमुई विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल सिंह की बेटी और बीजेपी उम्मीदवार श्रेयशी सिंह महागठबंधन उम्मीदवार को पछाड़ते हुए 8562 के साथ आगे चल रही हैं.
- ओबरा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री कांति सिंह के बेटे और आरेजडी उम्मीदवार ऋषि सिंह 4643 वोटों के साथ एनडीए उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.
- बांकीपुर विधानसभा सीट से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिंह के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा बीजेपी उम्मीदवार नितिन नबीन से 1097 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
- रामगढ़ विधानसभा सीट से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और आरजेडी उम्मीदवार सुधाकर सिंह 11524 वोटों के साथ बीजेपी के अशोक कुमार सिंह से पीछे चल रही है.
- शाहपुर विधानसभा सीट से शिवानन्द तिवारी के बेटे और आरजेडी उम्मीदवार राहुल तिवारी 4411 वोटों के साथ बीजेपी उम्मीदवार मुन्नी देवी से आगे चल रहे हैं.
- बिहारीगंज विधानसभा सीट से शरद यादव की बेटी और कांग्रेस उम्मीदवार सुभाषिनी यादव 4422 वोटों के साथ जेडीयू के निरंजन से पीछे चल रही हैं.
- सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा सीट से लोजपा सांसद महबूब अली कैसर के बेटे और आरजेडी उम्मीदवार यूसुफ सलाहुद्दीन 6466 वोटों के साथ वीआईपी प्रत्याशी मुकेश साहनी से पीछे चल रहे हैं.