कोरोना से जूझ रहे बिहार के लिए 12 जनवरी का दिन बड़ी राहत लेकर आया है. बिहार को दोपहर डेढ़ साढ़े 5 लाख कोविड वैक्सीन मिल जाएगी. पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से इस बात जानकारी सरकार को भेजी गयी, उसके बाद बिहार सरकार ने पटना एयरपोर्ट और पुलिस मुख्यालय को अलर्ट पर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे कोविड वैक्सीन पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी और वहां से सीधे कोविड नोडल सेंटर एनएमसीएच भेजी जाएगी. कोविड वैक्सीन को लेकर पुलिस मुख्यालय के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी एयरपोर्ट अधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं.
टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इनकी संख्या करीब तीन करोड़ है. इसके बाद 50 वर्ष से ज्यादा और उससे कम उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जाएगा, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इनकी संख्या करीब 27 करोड़ है. बिहार में 16 जनवरी को 300 स्थानों पर टीकाकरण की शुरुआत होगी.
वैक्सीन टीकाकरण के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन प्रत्येक केंद्रों के लिए किया गया है, जिनके द्वारा एक केंद्र पर एक दिन में 100 लोगों को टीका दिया जायेगा. अभी फिलहाल कोविड पोर्टल पर निबंधित 4 लाख 67 हजार 684 लाभार्थी निबंधित हुए हैं. वैक्सीन भंडारण के लिए राज्य स्तर पर एक टीका औषधि भंडार, क्षेत्रीय स्तर पर 10, जिला स्तर पर 38 और प्रखंड स्तर पर 630 टीका औषधि भंडार की व्यवस्था की गई है.