- Advertisement -

इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. गुप्तेश्वर पांडेय आज शाम जेडीयू में शामिल होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. गुप्तेश्वर पांडेय के बक्सर से जदयू टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है.

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कल भी जेडीयू ऑफिस पहुंचे थे तो यह चर्चा तेज हो गई थी कि जेडीयू में शामिल होंगे. लेकिन गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू शामिल होने से इनकार कर दिया था.

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि नीतीश कुमार को धन्यवाद देने के लिए जनता दल ऑफिस पहुंचे थे. गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि वह अभी चुनाव लड़ने को लेकर कोई रणनीति नहीं बनाए हैं. केवल नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे.नीतीश कुमार ने मुझे स्वतंत्र रूप से मेरे कार्यकाल में मुझे काम करने दिया इसीलिए आज उन्हें जेडीयू कार्यालय में धन्यवाद देने आया हूं. चुनाव लड़ने की अभी तक कोई मंशा नहीं है.

जैसा कि विदित है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार, 22 सितंबर की देर शाम वीआरएस ले लिया था. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला था. 31 जनवरी 2019 को उन्हें सूबे का डीजीपी बनाया गया था. राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होनेवाला था.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here