बिहार की 40 लोकसभा सीट पर मतगणना शुरु, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

By Aslam Abbas 76 Views
1 Min Read

पटनाः बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में हुई वोटिंग के बाद आज मतगणना शुरु हो गई है। हालांकि अभी रुझान आने बाकी है। कुछ घंटों में पता चलेगा कि बिहार में पीएम मोदी की गारंटी चली है या तेजस्वी यादव की नौकरी देने वाले दावे पर जनता ने विश्वास किया है।

औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, पूर्णिया, बांका, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, दरभंगा, उजियारपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर, वाल्मिकीनगर, शिवहर, सिवान, पाटलिपुत्र, बक्सर, जहानाबाद, वैशाली , किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सासाराम, पश्चिम चंपारण, पटना साहिब और महाराजगंज , झंझारपुर, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज, आरा, नालंदा और काराकाट, बेगूसराय और खगड़िया में मतगणना शुरु हो गई है। वहीं प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ी हुई है. वही मतगणना केंद्रों पर सभी दलों के कार्यकर्ताओं का हूजुम लगा हुआ है. सुरक्षा के कड़ इंतजामात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, पटना के AN कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Share This Article