अपने भाई को मंत्री वाली ट्रीटमेंट दिलवाने वाले लेटेस्ट कैबिनेट के मंत्री मुकेश साहनी अब सवालों से भागते फिर रहे हैं. दरअसल विधानमंडल के दोनों सदनों में आज मंत्री मुकेश साहनी के भाई को उनके विभाग की तरफ से मंत्री वाला ट्रीटमेंट दिए जाने का मामला गरमाया रहा. इस मामले पर विपक्ष ने मंत्री मुकेश सहनी की इस्तीफे की मांग करते हुए जबरदस्त हंगामा किया. बवाल इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा में सफाई देनी पड़ी.
मंत्री के भाई को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के मसले पर जब दोनों सदनों में हंगामा हो रहा था तो खुद मुकेश सहनी वहां मौजूद नहीं थे. विभाग के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण मुकेश सहनी सदन से बाहर थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर बेहद आश्चर्य जताते हुए कहा कि वह रिपोर्ट तलब कर रहे हैं.
विभाग के कार्यक्रम के दौरान मुकेश सहनी से जब मीडिया ने इस बाबत सवाल किया तो वह वहां से भाग खड़े हुए. विधानसभा पहुंचे तब भी मंत्री मुकेश सहनी से इस मामले में सवाल किया गया लेकिन बिना किसी सवाल का जवाब दिए मंत्री सदन की ओर अंदर जा पहुंचे. हालांकि जब मीडिया ने बार-बार सवाल किया तो पलट कर उन्होंने मीडिया को ही चुनौती दे डाली. मुकेश सहनी ने मीडिया को कहा कि देखेंगे किसमें कितना है दम.
दरअसल हाजीपुर में मत्स्य विभाग की तरफ से सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मत्स्य विभाग की योजना के तहत चयनित मछली पालकों को आइस बॉक्स मोपेड बाइक, छोटी मछली वाहक गाड़ियां दी जानी थी. विभागीय स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री मुकेश सहनी को पहुंचना था लेकिन मंत्री मुकेश साहनी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. मंत्री की जगह उनके भाई संतोष साहनी इस कार्यक्रम में पहुंचे. मत्स्य विभाग की सरकारी गाड़ी का भी उन्होंने इस्तेमाल किया.