- Advertisement -

केंद्र सरकार की कृषि बिल मोदी सरकार के लिए सिर दर्द का सबब बनता जा रहा है. वर्तमान में ये बिल खासकर विवादों में फंसा है. इस बिल को लेकर देशभर में काफी प्रदर्शन भी हुआ. पंजाब, बिहार और हरियाणा जैसे राज्यों में किसानों ने इस बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी कड़ी में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है.

सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस काले कानून के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि सरकार को ये बिल वापस लेना होगा तभी किसानों इंसाफ मिलेगा.

दरअसल आज गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि मोदी सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है. सरकार की लाई हुई बिल खुद किसान को समझ नहीं आ रहा है.

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन में भी सरकार ने जनता और मजदूरों को सड़क पर छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अगर सराकर जनता को कुछ महीने फ्री में अनाज दे देती तो सभी मजदूर वर्ग का भला हो जाता.

सोनिया ने कहा कि यूपीए ने महिलाओं और गरीबों से जुड़े कानूनों को मोदी सरकार ने कमजोर कर दिया है. महात्मा गांधी अहिंसा के पूजारी थे. आज कुछ लोग गांधी जी का नाम तो जोरशोर से लेते हैं. लेकिन उनके आदर्शों को चूर-चूर कर देते हैं. आज समाज में अराजकता है. बेगुनाहों पर जुर्म हो रहा है. कुछ लोग भावना भय के बल पर सरकार चला रहे हैं. आप सही निर्णय लेकर सत्य के रास्ते पर चलते हुए लड़ना होगा. यही महात्मा गांधी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. बिहार की महान भूमि को नमन करती हूं. 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here