- Advertisement -

जिले के पश्चिमी एएसपी सैयद इमरान मसूद को एक गुप्त सूचना मिली कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर ओवरब्रिज के समीप दो अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हैं. जिसके बाद कांटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में आनन फानन में एक पुलिस टीम का गठन किया, और टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अपराधियों को खदेड़ कर धर दबोचा.

पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्टल और करीब आठ सौ ग्राम चरस जब्त किया है. मामले में एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पकड़े गए दोनो अपराधियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. पकड़े गए दोनों अपराधकर्मी मो.कमरुद्दीन मियां उर्फ मकरा जो कांटी क्षेत्र मुज़फ़्फ़रपुर का रहने वाला है.

वहीं, दूसरा रामनाथ सहनी जो पूर्वी चंपारण ज़िले का रहने वाला. दोनों का आपराधिक इतिहास है. दोनों के खिलाफ कांटी थाना में आधादर्जन से अधिक मामले भी दर्ज हैं. बाकी कई जिलों से दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here