सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार
- Advertisement -

पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। वहीं, बिहार में 5 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार बिहार दौरे पहुंचे हैं। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी ने अररिया और मुंगेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 10 सवाल पूछे हैं। तेजस्वी के सवाल पूछने पर एनडीए नेता एक बार फिर से महागठबंधन पर हमलावर हो गए हैं और कहा है कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है बाकी कौन क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं हैं।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दूसरे चरण के चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र का महापर्व है और इस संविधान को जिस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 10 सालों से बचाकर रखा है और आगे भी बचाकर रखेंगे। अधिक से अधिक लोग घर से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वोट कर देश को श्रेष्ठ बनाने में सहयोग करें।

पीएम मोदी से तेजस्वी के 10 सवाल पूछने पर सम्राट ने कहा कि स्वभाविक है कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं बचा है। सिर्फ ये लोग ट्वीटर पर ही काम करते हैं। जनता के लिए तो कुछ किया नहीं है। लालू प्रसाद बार-बार कहते हैं कि संविधान खतरे में है लेकिन हम जानना चाहते हैं कि केंद्र में 10 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है, संविधान कहां खतरे में है? आरक्षण को बढ़ाने का काम किया गया है। अगर कोई आरक्षण का विरोधी है तो वह लालू का परिवार है।

वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले तेजस्वी के 10 सवाल पूछने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के सवाल का कोई मतलब नहीं होता है। प्रधानमंत्री बिहार पहुंच रहे हैं और बिहार की जनता उनको प्यार करती है। हर क्षेत्र के लोग उनको चाहते हैं और सभी लोग यही चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनें। देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है बाकी कौन क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण के चुनाव में भी सभी सीटों पर एनडीए को ही बढ़त मिल रही है।

ये भी पढ़ें…बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज थमेगा जायेगा चुनाव प्रचार, किशनगंज पर सबकी नजर

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here