राजधानी पटना में 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य राजकीय परेड और सलामी कार्यक्रम को देखते हुए सुबह सात बजे से लेकर समारोह की समाप्ति तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। प्रशासन का साफ उद्देश्य है कि सुरक्षा, अनुशासन और वीवीआईपी मूवमेंट में किसी तरह की बाधा न आए।
- Patna Traffic Diversion Republic Day 2026 – गांधी मैदान और फ्रेजर रोड पूरी तरह प्रतिबंधित
- Patna Traffic Diversion Republic Day 2026 – VIP रूट रहेगा पूरी तरह आरक्षित
- Patna Traffic Diversion Republic Day 2026 – बस, ऑटो और पार्किंग व्यवस्था
- Patna Traffic Diversion Republic Day 2026 – नियम तोड़ने पर सख़्त कार्रवाई
Patna Traffic Diversion Republic Day 2026 – गांधी मैदान और फ्रेजर रोड पूरी तरह प्रतिबंधित
गांधी मैदान, फ्रेजर रोड और उससे जुड़े इलाकों में सामान्य और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। यह फैसला डीएम और एसएसपी की संयुक्त समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है, जिसे ज़मीन पर लागू करने की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस को सौंपी गई है।
डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक आम नागरिकों के वाहनों की एंट्री नहीं होगी।
हालांकि प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन और अन्य आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
यह भी पढ़ें : https://livebihar.com/shambhu-girls-hostel-case-police-suspension/
Patna Traffic Diversion Republic Day 2026 – VIP रूट रहेगा पूरी तरह आरक्षित

डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) तक का मार्ग पूरी तरह वीवीआईपी मूवमेंट के लिए आरक्षित रहेगा। इस रूट पर केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विशेष अतिथियों के काफिले ही चल सकेंगे।
न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है।
कोतवाली टी से पुलिस लाइन (बुद्ध मार्ग) की ओर पूर्व दिशा में जाने वाले सभी रास्ते सील रहेंगे, जिससे सुरक्षा घेरे को मजबूत किया जा सके।
Patna Traffic Diversion Republic Day 2026 – डायवर्जन रूट की पूरी सूची
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार—
• सामान्य और कमर्शियल वाहन वोल्टास मोड़ से विद्यापति मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक जा सकेंगे
• छज्जूबाग (एसडीओ आवास) से जेपी गोलंबर और बुद्ध मार्ग की ओर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा
• फ्रेजर रोड से आने वाले निजी वाहनों को डाकबंगला चौक से भट्टाचार्य चौक, पीरमुहानी और नाला रोड की ओर मोड़ा जाएगा
• गलती से एग्जीबिशन रोड में पहुंचने वाले वाहनों को बिग बाजार के पास से वापस घुमाया जाएगा
• जेपी गंगा पथ से केवल पासधारक वाहन ही गांधी मैदान और एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट की ओर जा सकेंगे
Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Patna Traffic Diversion Republic Day 2026 – बस, ऑटो और पार्किंग व्यवस्था
नगर बसों को मछुआटोली, दरियापुर तिराहा, नाला रोड और पीरमुहानी होते हुए पटना जंक्शन तक चलाने की व्यवस्था की गई है। ऑटो और ई-रिक्शा भी निर्धारित डायवर्जन रूट से ही परिचालित होंगे।
पटना सिटी की ओर से आने वाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट और बारी पथ से आगे नहीं जा सकेंगे।
दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग उद्योग भवन के सामने सड़क किनारे तय की गई है, जबकि महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार और दीर्घाएं निर्धारित की गई हैं।
Patna Traffic Diversion Republic Day 2026 – नियम तोड़ने पर सख़्त कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा और अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे समय रहते यात्रा की योजना बनाएं और पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

