सुशील जी मेरे छोटे भाई समान थे । साठ के दशक में जब हम दोनों स्कूल में पढ़ते थे, तब मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की की गर्दनीबाग शाखा का मुख्य शिक्षक था और सुशील जी राजेंद्र नगर शाखा के मुख्य शिक्षक थे ।
1966 में मैं भागलपुर में संघ शिक्षा वर्ग में भाग लेने गया और वहीं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने मुझे भारतीय जनसंघ के काम में लगा दिया । 1967 में आम चुनाव थे अतः संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष में शामिल नहीं हो पाया।
1968 में जब मैं बिहार शरीफ़ में द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के लिए गया तब सुशील जी के घर – परिवार में सबको कई तरह से समझा बुझाकर उन्हें भी प्रथम वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के लिए ले गया ।
फिर मैं जनसंघ के काम में पूरी तरह लग गया और सुशील जी संघ और विद्यार्थी परिषद् में !
अभी जब सुशील जी के कैंसर का समाचार मिला तब मैं दिल्ली से आया और उनके राजेंद्र नगर आवास पर जाकर मिला भी था । यह अत्यंत दुर्भाग्य का विषय है कि सुशील जी हमें इतनी जल्दी छोड़कर चले गये ।
मेरी अश्रुपूरित श्रद्धॉंजलि! ॐ शांति !
BJP BiharBharatiya Janata Party (BJP)
Narendra ModiAmit ShahJ.P.Nadda
ये भी पढ़ें..सुशील मोदी की मौत से BJP में मातम, PM मोदी सहित कई नेताओं ने जताया शोक