निशांत कुमार की सियासत में हो रही एंट्री ? तेजस्वी ने बड़ा भाई बोलकर किया स्वागत, फिर तो BJP…

2 Min Read

पटनाः निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर बिहार की सियासत में लगातार चर्चा हो रही है। जदयू के कई नेता इस बारे में बोल चुके हैं कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही करना है। वहीं एनडीए के नेता निशांत कुमार के स्वागत को आतुर दिख रहे हैं। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस पर बहुत बड़ा बयान देते हुए कहा है कि निशांत कुमार अगर राजनीति में आएंगे तो वह इसा स्वागत करेंगे। तेजस्वी यादव ने निशांत को अपना भाई भी बताया।

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निशांत मेरे भाई हैं, हम तो चाहेंगे कि वह जल्दी ही घर भी बसा लें। निशांत को यह सोचना होगा कि जो लोग आज उनके पिताजी नीतीश कुमार जी के साथ हैं, वह पार्टी खत्म कर रहे हैं। शरद जी की बनाई पार्टी को भाजपा और आएसएस के लोग हाईजैक करना चाहते हैं।

बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर निशाना साध रहे हैं और उन्हें टायर्ड और रिटायर्ड बता रहे हैं। इसी कड़ी में निशांत कुमार ने भी मीडिया से बात की और अपने पिता नीतीश कुमार को पूरी तरह से स्वस्थ बताया।

तेजस्वी यादव ने आगामी 24 फरवरी को बिहार पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहादिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद नेता कूद-कूद बिहार आएंगे.इन्हें बिहार के लोगों से मतलब नहीं है, मतलब सत्ता पर काबिज कैसे रहे बस इतना ही ध्यान है.पीएम मोदी बिहार को कोई फैक्ट्री देने नहीं आ रहे और न तो बेरोजगारी खत्म रहे हैं. सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं.बता दें कि आगामी 24 फरवरी को भागलपु आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें…भागलपुर में PM मोदी की रैली के दिन बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान, जिला प्रशासन ने सबकुछ बताया

Share This Article