- Advertisement -

Patna: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज दिल्ली से पटना लाया जायेगा. फिर शनिवार को पटना में ही अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनके परिजनों ने खुद ये जानकारी साझा की है.

स्व. रामविलास पासवान के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर गुरूवार की रात दिल्ली के उस अस्पताल में ही रखा गया है जहां उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार की सुबह 10 बजे उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से 12 जनपथ रोड स्थित उनके आवास पर ले जाया जायेगा. वहां लगभग 3 घंटे तक आखिरी दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा जायेगा.

लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर दो बजे पार्थिव शरीर को दिल्ली हवाई अड्डा ले जाया जायेगा, जहां से पटना के लिए रवाना होगें. पटना हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर के पहुंचने के बाद श्रद्धांजलि दी जायेगी, फिर लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ले जाया जायेगा. शुक्रवार की देर शाम तक पार्थिव शरीर को लोजपा के प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा.

स्व. रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को उनके श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास पर भी ले जाया जायेगा. परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार को अंतिम संस्कार होगा. पटना में ही अंतिम संस्कार किया जायेगा. चर्चा थी कि आखिरी संस्कार खगडिया स्थित उनके पैतृक गांव में हो सकता है. लेकिन परिवार के लोगों ने पटना में ही अंतिम संस्कार होने की जानकारी दी है. शनिवार को दिन में 10 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here