- Advertisement -

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 24 अक्टूबर को जापान दौरे पर जाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला किया। बता दें कि सीएम नीतीश ने तेजस्वी के कंधे पर हाथ रखकर कहा था कि यह हमारा बच्चा है और सबकुछ है। नीतीश के इसी बयान को लेकर बीजेपी लगातार सवाल खड़ा कर रही है, जिसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको हर चीज पर एतराज होता है। तेजस्वी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा  कि बिहार में सरकार बढ़िया से चल रहा है. विकास की पटरी पर राज्य तेजी से दौड़ रहा है। उन्होंने जापान यात्रा पर जाने से पहले भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार आपसी तालमेल से अच्छे से चल रही है. जीडीपी में बिहार एक नंबर पर है, इंफ्रा स्टक्चर के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है. तेजस्वी ने कहा कि लाखों की नौकरी निकाली गई है, इससे विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है.उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त है। तेजस्वी ने नीतीश की बीजेपी से दोस्ती के प्रश्न पर कहा कि इस पर की बार कहा जा चुका है, इस पर कुछ कहने की जरुरत नहीं है।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने  जापान यात्रा पर कहा कि ये एक ऑफिशियल ट्रिप है, बिहार के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जापान में एक स्टॉल भी लगा है. राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये अहम यात्रा है. जापान के कानसाई प्रांत के ओसाका में 26 से 29 अक्टूबर तक टूरिज्म एक्सपो जापान का आयोजन है. ओसाका में 26-27 अक्टूबर को पर्यटन मंत्रियों का सम्मलेन है. जिसमें बिहार का प्रतिनिधित्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे. सम्मेलन में दुनिया भर से सरकारी दल, टूरिज्म से जुड़ी एजेंसियां, कंपनियां शामिल होंगी. जिसमें चर्चा के दौरान पर्यटन को बढ़ाने पर जोर रहेगा. इस सम्मेलन में देश के कई राज्यों के पर्यटन मंत्री हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में बिहार को विशेष रूप से शामिल होने का न्यौता मिला है।

तेजस्वी ने कहा कि राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये अहम यात्रा है. उन्होंने कहा कि बिहार महात्मा बुद्ध की धरती है. टूरिज्म को लेकर जापान की सरकार और वहां के अधिकारियों से हमारी बात हुई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here