जो लोग किसी सदन के सदस्य नहीं हैं वह विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में मौजूद नहीं रह सकते : मनोज झा

By Team Live Bihar 66 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव में एनडीए की जीत हुई है। सदन में हंगामे के बीच बुधवार को स्पीकर पद का चुनाव हुआ और एनडीए के उम्मीदवार विजय सिन्हा नए विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। उनके पक्ष में 126 वोट पड़े। नए स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कुर्सी संभाल ली है।

इन सबके बीच राजद के सांसद और मुख्य प्रवक्ता मनोज झा विधानसभा परिसर में प्रेस वालों से बात करते हुए कहा कि जो लोग किसी सदन के सदस्य नहीं हैं वह विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में सदन में मौजूद नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि सदन में होने वाला ध्वनि प्रदूषण लोकतंत्र के लिए घातक है। ध्वनि मत में उन सब की आवाज शामिल हैं जो सदन में मौजूद हैं और वहां के सदस्य नहीं हैं।

वहीं, तेजस्वी यादव ने सदन में आरोप लगाया कि आज पूरा देश देख रहा है कि खुलेआम चोरी हो रही है, अगर ऐसे सदन चलेगा तो हमें बाहर ही कर दीजिए। तेजस्वी की मांग है कि जो विधानसभा के सदस्य नहीं हैं, उन्हें मतदान के वक्त मौजूद नहीं रहना चाहिए. राजद का कहना है कि नीतीश सदन का हिस्सा नहीं हैं।

दरअसल, महागठबंधन के विधायकों की ओर से वोटिंग की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राजद की अपील है कि वोटिंग को गुप्त रखा जाए, इसको लेकर हंगामा किया जा रहा है। सदन में प्रदर्शन के दौरान विधायकों से अलग कार्यकर्ता भी विधानसभा में मौजूद हैं। बता दें कि सदन में चुनाव से ठीक पहले ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि लालू यादव ने बीजेपी विधायक को फोन कर उनका साथ देने को कहा गया।

Share This Article