UGC NET: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जेआरएफ में 31 वर्ष वालों को भी मिलेगा मौका

By Team Live Bihar 74 Views
2 Min Read

Desk: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वर्ष 2021 के यूजीसी नेट में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स अब नौ मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन कि अंतिम तिथि दो मार्च थी.

एनटीए की ओर से साल में दो बार परीक्षा आयोजित होती थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन दो बार नहीं किया जा सका था, जिसकी वजह से इस बार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 31 वर्ष कर दी गयी है.

वहीं ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर को पांच साल और एलएलएम डिग्री के अभ्यर्थियों को तीन साल की छूट दी गयी है. एनटीए ने कहा, यह आयु सीमा केवल वर्तमान परीक्षा में ही लागू होगी.

गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा लेक्चरशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित की जाती है. असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है, जबकि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित थी, जो इस बार बढ़ा कर 31 वर्ष कर दिया गया है.

10 मार्च तक जमा कर सकते हैं आवेदन शुल्क

स्टूडेंट्स नौ मार्च रात 11:59 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं. शुल्क 10 मार्च तक जमा कर सकते हैं. फॉर्म में 12 से 16 मार्च तक सुधार कर सकते हैं. नेट 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को होगा. पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे, दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी.

Share This Article