- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भोजपुर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। यहां कुल 98 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। सोशल डिस्टेंसिंग का भले पालन नहीं हुआ लेकिन सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। भोजपुर के जगदीशपुर मसाढ टोला बूथ संख्या 101 पर मतदान के लिए लंबी कतार दिखी। पहले घंटे में धीमा मतदान हुआ। केवल 5 प्रतिशत ही वोटिंग बताई जा रही है।

जिले में कुल 21,18,504 मतदाता है जिसमे पुरुष मतदाता 11,46,379 महिला मतदाता 97,20,25 और थर्ड जेंडर की संख्या 100 है. जिले में कुल 98 उम्मीदवार है जिसमे 85 पुरुष और 13 महिला उम्मीदवार है.

सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14,692 मतदान कर्मियों को तैनात किया है। सुरक्षा को लेकर 11,472 पुलिस कर्मी जिले के अलग मतदान केंद्रों पर तैनात हैं। मतदान केंद्रों पर ईवीएम ले जाने के लिए पीसीसीपी मैजिस्ट्रेट 1181 हैं। सेक्टर पेट्रोलिंग, जोनल पेट्रोलिंग, सुपर सेक्टर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। डीएसपी लेवल की पेट्रोलिंग अलग से है। नदी गस्ती के लिए 9 बोट पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम नदी में पेट्रोलिंग कर रही है। दियारा क्षेत्रो में दो पालटून एमएमपी लगाई गई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here