BJP विधायक संजीव चौरसिया ने लगवाई वैक्सीन, कहा- यह देश का वैक्सीन है, इसलिए इसपर सवाल खड़े करना गलत है

By Team Live Bihar 65 Views
2 Min Read

कोरोना वैक्सीन को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच दीघा के बीजेपी विधायक ने वैक्सीन लगाकर अनायास राजनीतिक करने वालों को तमाचा जड़ा है। उन्होंने वैक्सीन लेकर बयानबाजी करने वालों को साफ संदेश दिया है कि ये वैक्सीन मानवता की रक्षा के लिए है न कि राजनीति का लाभ उठाने के लिए है। दीघा विधायक संजीव चौरसिया बीजेपी से विधायक हैं और उन्होंने मंगलवार को एम्स पहुंचकर ट्रायल में शामिल होकर ये वैक्सीन लिया है।

संजीव चौरसिया ने कहा कि यह देश का वैक्सीन है, जो लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर उंगली उठा रहे हैं उनको जवाब देने के लिए मैंने यह वैक्सीन लगवाया है.

पटना एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग में कोरोना वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को यहां एम्स के अधीक्षक सी.एम सिंह, एचओडी डॉ बिंदे समेत कई डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में एक-एक प्रोसेस से गुजरने के बाद विधायक संजीव चौरसिया को कोरोना का वैक्सीन दिया गया. वैक्सीनेशन के बाद चौरसिया ने कहा कि बीजेपी विधायक होने के साथ वो देश के जिम्मेदार नागरिक भी हैं इसलिए मैंने पटना एम्स आकर खुद को वैक्सीनेट करवाया है.

अधीक्षक डॉ सी.एम सिंह ने कहा कि पटना एम्स वैक्सीन ट्रायल में लगातार जागरूकता फैला रहा है. विधायक संजीव चैरसिया ने भी आज (मंगलवार) वैक्सीन लगवाया है जिससे आम लोगों में ज्यादा विश्वास जगेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक हमने 1,250 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन ट्रायल में शामिल किया है, अभी डेढ़ हजार और लोगों को वैक्सीनेट करेंगे. उन्होंने कहा कि पटना एम्स में बिहार ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर से भी लोग यहां पहुच रहे हैं और वैक्सीन ले रहे हैं.

Share This Article