- Advertisement -

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। तीनों संकाय में टॉपरों की भी घोषणा कर दी गई है। परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।

12वीं की परीक्षा में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमार। प्रिया को कुल 482 अंक मिले हैं। वहीं आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में 93.95 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक संख्या आर्ट्स में 6,68,526 छात्र, उसके बाद साइंस में 5,86,532 और कॉमर्स में कुल 49,155 छात्र शामिल हुए थे।

इंटरमीडिएट के अभ्यर्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को सिर्फ अपना रोल नंबर और रोल डालना होगा और एक क्लिक में परीक्षा के नतीजे आपकी कंप्यूटर स्क्रिन पर उपलब्ध हो जाएंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here