- Advertisement -

कोरोना महामारी से जंग जारी है. ताजा खबर आ रही है कि बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कोरोना पॉजिटिव हैं. उमा भारती कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुद को ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच वंदे मातरम कुंज में क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी साझा की है. उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा है मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा की समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना वायरस जांच टीम को बुलाया. मुझे 3 दिनों से हल्का बुखार था. मैंने हिमालय में कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन किया फिर भी मैं कोरोना वायरस संक्रमित निकली हूं.

उमा भारती ने लिखा है कि मैं अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम कुंज में क्वॉरेंटाइन हो चुकी हूं. यह जगह बिल्कुल मेरे परिवार के जैसा है. 4 दिन बाद फिर से कोरोना वायरस का जांच कराउंगी और स्थिति यही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के मुताबिक आगे का निर्णय लूंगी. उमा भारती ने यह भी कहा है कि उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं वह अपना कोरोना वायरस जरूर जांच करवाएं और सावधानी बरतें.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here