Desk: पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से आग्रह किया है कि वे राज्य के निजी क्षेत्र की नौकरयों में आरक्षण (Reservation in Private Sector Jobs) को लागू करें, क्योंकि सरकारी नौकरियां कम हो रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे उनके (जीतनराम मांझी) मुख्यमंत्रित्व काल में लिए गए कल्याणकारी निर्णयों को लागू करें। मांझी बुधवार को विधानसभा (Bihar Assembly) में विनियोग विधेयक 2 पर जारी बहस में हिस्सा ले रहे थे।
सरकारी ठेकों में भी मांगा आरक्षण
जीतन राम मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को आवास के लिए 10 डिसमिल और खेती के लिए एक एकड़ जमीन सरकार खरीद कर दे। भूदान और सीलिंग की जो जमीन इन वर्गों को दी गई हैं, उनके 80 फीसद हिस्से पर उनका कब्जा नहीं है। अनुसूचित जाति व जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को पांच करोड़ रुपये रुपये तक के सरकारी ठेके में आरक्षण देने की मांग भी उन्होंने की। मांझी ने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने 75 लाख तक के ठेके में इन वर्गों को आरक्षण दिया था। इसका लाभ मिला। ठेके से इन वर्गों के बीच रोजगार का सृजन होगा।
‘भ्रष्टाचार व अपराध का बोलबाला’
विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक ललित कुमार यादव ने कहा कि सुशासन में भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है। राज्य में 64 बड़े घोटाले हुए। किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यालय को फाइव स्टार की तरह बनाया गया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यालय जेडीयू की तुलना में काफी छोटे हैं। विधानसभा में सदस्य संख्या के लिहाज से जेडीयू तीसरे नम्बर की पार्टी है। ललित यादव ने कहा कि समय पर केस डायरी नहीं जाने के चलते अपराधियों को जमानत मिल जाती है। यह साजिश के तहत हो रहा है।
‘स्विट्जरलैंड के मुकाबले की पटना की सड़कें’
कांग्रेस के अजित शर्मा ने कहा कि बजट का धन वित्तीय नियमों के तहत खर्च किया जाना चाहिए। बीजेपी के विनोद नारायण झा ने कहा कि एनडीए की राज्य सरकार सिर्फ विकास के लिए काम करती है। पिछले 15 वर्षों में राज्य में विकास के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई काम हुए। राजधानी पटना की सड़कें स्विट्जरलैंड के मुकाबले की बन गई हैं। भाकपा माले के अमरजीत कुशवाहा ने डुमरांव में उस्ताद विस्मिल्लाह खान के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की। एआइएमआइएम के अख्तरुल इमाम ने कहा कि राज्य सरकार सीमांचल के विकास के लिए विशेष प्रयास करे। सत्येंद्र यादव, मिश्रीलाल यादव, राजेश कुमार, ललित नारायण मंडल एवं जनक सिंह सहित कई विधायकों ने भी बहस में हिस्सा लिया।