- Advertisement -

बिहार में चुनाव की घोषणा हो चुकी है..ऐसे में तमाम सियासी दलों के बीच में वार पर वार का दौर भी जारी है.. कृषि विधेयक के खिलाफ सड़कों पर तेजस्वी यादव के ट्रैक्टर चलाने को लेकर एक बार जदयू ने फिर हमला बोला है. मंत्री नीरज ने वीडियो जारी कर कहा कि विपक्ष के नेता धारा 420 के आरोपी माननीय तेजस्वी यादव जी आंदोलन में भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए सवाल पूछा हैं कि आप जो बंद के दौरान ट्रैक्टर चला रहे हैं क्या आपके पास लाइसेंस है या नहीं ?… उन्होंने कहा है आंदोलन में भी तेजस्वी यादव फर्जीवाड़ा शुरू कर दिए हैं क्या ?.

मंत्री नीरज कुमार ने तेज प्रताप यादव के ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ने पर भी सवाल खड़े किए हैं. नीरज कुमार ने कहा है कि ट्रैक्टर है श्री कृष्णा राय जी का और ट्रैक्टर चला रहे हैं आप तो मीडियम गुड व्हीकल का लाइसेंस है कि नहीं? यह बिहार के जनता को बताइए और आपके भाई जो छतरी पर बैठ चढ़ गए, वह मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179 के तहत अपराध है.

क्या अपराध आपका राजनैतिक कुसंस्कार है अथवा बिहार की जनता इस बात को जानती है ट्रैक्टर दूसरे का ,लाइसेंस है कि नहीं ,उनके भाई कानून का उल्लंघन करते हैं और आपके माता पिता तो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने के स्पेशलिस्ट माने ही जाते हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here