लापरवाह अधिकारियों पर सख्त हुआ प्रशासन, समय से नहीं हुआ काम तो लगेगा 5 हजार का जुर्माना

By Team Live Bihar 76 Views
2 Min Read

Patna: पटना के नए डीएम डॉ. चन्द्रशेखर अब लापारवाही से काम करने वालों पर नकल कसने जा रहे हैं. उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर नोटिस जारी करते हुए कहा कि लोगों का काम तय समय में पूरा कराना उनकी पहली जिम्मेदारी है। अगर कोई अधिकारी लोगों की समस्याओं का जल्दी समाधान नहीं करता है तो उसे पांच हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। ऐसे में अब शिकायत मिलने पर अधिकारी के वेतन से ही पांच हजार रुपये काटे जाएंगे। 

तो वहीं डीएम चन्द्रशेखर ने प्रखंडों और अंचल कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें लोग कर्मचारियों की लापारवाही से परेशान दिखे। डीएम ने जिला लोक शिकायत पदाधिकारी से लंबित मामलों की शीघ्र ही सूची देने का आदेश दिया है।

डीएम चन्द्रशेखर ने कहा कि सोमवार को इस विषय पर समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही लोगों की समस्या के समाधान के लिए पहल भी करेंगे। समय पर काम नहीं करने वाले अधिकारियों से निर्धारित समय के बाद की अवधि मे प्रतिदिन 250 रुपये के हिसाब से या पांच हजार रुपये जुर्माना देना होगा। डीएम ने कहा कि समीक्षा के दौरान देखेंगे कि कितने अधिकारियों ने लंबे समय से लंबित मामलों पर स्वतः संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी ने नौबतपुर, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, पालीगंज, फतुहा और बख्तियारपुर प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

उसमें उन्होंने पाया कि लोग अपने सामान्य कामकाज कराने के लिए प्रखंड और अंचल कार्यालय आ तो रहे हैं। लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों की लापारवाही से उन्हें बेवजह परेशानी का साामना करना पड़ रहा है।

डीएम चन्द्रशेखर ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी और डीसीएलआर को निर्देश दिए कि प्रखंड और अंचल कार्यालय में जिन मामलों को तय समय में पूरा नहीं किया गया उनका संज्ञान लें। 

Share This Article