- Advertisement -

Desk: भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय समेत 10 आरोपितों के विरुद्ध शराब मामले में विशेष उत्पाद कोर्ट से वारंट लेने के लिए बोचहां थाने की पुलिस ने अर्जी दी है। कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी जाएगी।

बता दें कि दो दिन पूर्व विधानसभा में विपक्ष के नेता ने मामले को उछाला था। इसके बाद पुलिस की तरफ से कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसके पहले यह ठंडे बस्ते में पड़ा था। आठ नवंबर 2020 को बोचहां थाने की पुलिस ने चौरसिया चौक स्थित एक स्कूल परिसर में छापेमारी की थी। जहां से एक ट्रक, चार पिकअप वैन पर लदे 816 कार्टन शराब जब्त की थी।

10 आरोपितों के ख‍िलाफ अब तक जांच लंबित

बोचहां थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में तीन आरोपितों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया था। दो आरोपित बाद में पकड़े गए थे। 10 आरोपितों के विरुद्ध जांच में मामला लंबित था। साक्ष्य के आधार पर 10 आरोपितों पर आरोप सत्य साबित होने के बाद जांच अधिकारी ने वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।

मंत्री के भाई की जमानत अर्जी हो चुकी है खार‍िज

पुलिस का कहना है कि स्कूल परिसर का मालिक हंसलाल राय को बताते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सुपरविजन के बाद सभी आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया। इस बीच हंसलाल की तरफ से अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी, जिसे खारिज किया जा चुका है। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली है। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने कहा कि शराब मामले में बोचहां पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया जा चुका है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की कवायद चल रही है। कोर्ट में वारंट के लिए अर्जी दी गई है। फरार रहने पर कुर्की की कार्रवाई होगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here